• Wed. Feb 5th, 2025

गौतमबुद्धनगर जिला कारागार में जेल प्रीमियर लीग का हुआ सेमीफाइनल दोनों टीमों के बीच हुआ कांटे का मुकाबला

Report By : Ankit Shrivastav
Gautam Buddha Nagar: आज 05 Feb 2025 को जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में जेल प्रीमियर लीग टूर्नामेन्ट के सोलहवे दिन सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें खिलाडियो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शको को दिल जीत लिया

प्रतियोगिता अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है, और फाईनल में पहुचने की होड़ मे टीमें पूरी ऊर्जा और खेल भावना के साथ मैदान में उतरी

टूर्नामेंट के इस अवसर पर श्री बृजेश कुमार अधीक्षक, श्री संजय कुमार शाही कारापाल, श्री राजीव कुमार सिंह कारापाल, श्री सुरजीत सिंह उपकारापाल, श्रीमती ज्ञानलता पाल उपकारारापाल, श्री शिशिर कान्त कुशवाहा उपकारापाल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे पहले सेमीफाइनल में जेल किग्ंस और जेल नाइट्राईडर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। जिसमें जेल किंग्स द्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया



जेल किग्ंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाये । जेल किंग्स की तरफ से जेल किंग्स के कप्तान विनय चड्डा ने 28 रनों का योगदान अपनी पारी के लिए दिया। जेल किंग्स टीम की गेदबाजी भी उतनी प्रभावी रही गेदबाजो ने सटीक लाइन और लेंथ से गेदबाजी की जिससे दूसरी टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नही पाए। शानदार क्षेत्ररक्षण और रणनीति गेदबाजी के चलते जेल नाइटराइडर्स लक्ष्य तक नही पहुंच सकी और यह मुकाबला 02 रन से हार गई सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान खिलाड़ियो ने खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया

जेल प्रशासन और आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शानदार व्यवस्थाएं की गई जिला कारागार गौतमबुद्धनगर के अधीक्षक श्री बृजेश कुमार जी द्वारा विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा और टीम वर्क को बढ़ावा देना है। उन्होने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *