बांदा में चिल्ला थाना क्षेत्र के चिल्ला गांव में थाना की पुलिस जीप ने अपने घर के बाहर चबूतरे में सो रही एक महिला को रौंदा दिया। महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,घटना देर रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक व कई थानो की पुलिस मौके पर पहुंची व परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है की पुलिस की जीत तेज रफ्तार से निकल रही थी इसी दौरान अनियंत्रित होकर चबूतरे पर सो रही महिला को गुजरते हुए निकल गई हादसा होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव वाले पुलिस का विरोध करने लगे तभी मौके पर भारी फोर्स बुला लिया गया।