• Fri. Oct 3rd, 2025

हरियाणा: पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया 

क्राइम ब्रांच की टीम ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के पलवल स्थित हथीन क्षेत्र के कोट गांव निवासी वसीम अकरम को गिरफ्तार किया है। वसीम पेशे से एक यूट्यूबर है। वसीम की गिरफ्तारी हाल ही में 26 सितंबर को पकड़े गए आली मेव निवासी तौफीक से पूछताछ के बाद हुई है। 

तौफीक ने वसीम की जानकारी
पुलिस रिमांड के दौरान तौफीक ने गिरोह से जुड़े लोगों और पाकिस्तानी नेटवर्क के बारे में जानकारी दी। क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक गुलिया के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, वसीम के पिता मकसूद गांव में अस्पताल चलाते हैं और उनकी रिश्तेदारी पाकिस्तान में है। वसीम ने सिम कार्ड उपलब्ध कराए
साल 2021 में वसीम ने रिश्तेदारी में मिलने के लिए पाकिस्तान जाने का वीजा बनवाया था। उसी दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान दूतावास में तैनात दानिश और एक अन्य कर्मचारी से हुई थी। तभी से वसीम लगातार उनके संपर्क में था और बीते चार वर्षों से व्हाट्सएप के जरिए सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वसीम ने दिल्ली जाकर दूतावास के अधिकारियों को एक सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया था। वसीम के फोन से पुलिस को कई चैट्स मिली हैं, जिनमें से कुछ डिलीट की गई थीं।

चार दिन पहले तौफीक को किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने आली मेव निवासी तौफीक को गिरफ्तार किया था। तौफीक साल 2022 से ही पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था। उसके फोन से पुलिस को कई अहम सबूत मिले, जिनमें पाकिस्तानी नंबर, चैट और भारतीय सुरक्षा बलों से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं शामिल थीं। 

बीएसएफ जवान की जानकारी पाकिस्तान भेजी
तौफीक ने हथीन के एक बीएसएफ जवान और पलवल शहर के न्यू कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की निजी जानकारी भी पाकिस्तान भेजी थी। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जारी है। 

जासूसी के आरोप में पहले भी हो चुकी है यूट्यूबर की गिरफ्तारी
हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 16 मई 2025 को गिरफ्तार किया था। ज्योति पेशे से एक यूट्यूबर हैं और वह ट्रैवल चैनल चलाती थी। इसी दौरान ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के संपर्क में आई। जांच में सामने आया कि वह कई बार पाकिस्तान गई और वहां खुफिया जानकारी साझा कीं। ज्योति सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों के साथ संपर्क स्थापित करती थी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *