बकरीद पर घरों में कुर्बानी करने को लेकर मऊ के युवक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की,पुलिस पर कुर्बानी करने से रोकने का लगाया आरोप,कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
17 जून को बकरीद का त्योहार है। इससे पहले यूपी में बकरीद पर घरों में बकरों की कुर्बानी का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया। मऊ के मुहम्मद शाहिद ने कोर्ट में याचिका दाखिल की। उन्होंने कहा- पुलिस घर में कुर्बानी से रोक रही है।
जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और मनीष कुमार निगम की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब मांगा है। मामले में कल यानी बुधवार को फिर से सुनवाई होगी।
मुहम्मद शाहिद ने कहा- मैंने 7 जून को याचिका दाखिल की थी। मेरे गांव के लोग हर साल बकरीद पर घरों में जानवरों की कुर्बानी करते आ रहे हैं। पिछले साल पुलिस ने धमकी देकर इसकी जांच की। इस बार भी पुलिस धमकी दे रही कि जानवरों की घर में कुर्बानी नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई गैर कानूनी है। इसलिए मैंने कोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।