• Thu. Jan 29th, 2026

आमिर खान की बेटी Ira Khan कोर्ट मैरिज के बाद इस दिन लेंगी Nupur Shikhare संग सात फेरे

ByIcndesk

Jan 3, 2024
Report By : ICN Network (Entertainment)

इन दिनों आमिर खान की बेटी आयरा खान अपनी शादी को लेकर लोगों के बीच सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ दिन पहले कपल ने ऐलान किया था की 3 जनवरी को वो एक दूसरे के साथ जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाते हुए संग सात फेरे लेंगे। जिसके बाद आज आयरा अपने मंगेतर नूपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने वाली है। लेकिन इसी बीच शादी को लेकर ये अपडेट दी गई है कि कपल की ग्रैंड वेडिंग कब और कहां होने वाली है।

मीडिया रिपोट के अनुसार, आयरा खान और नूपुर शिखरे 3 जनवरी को मुंबई के एक कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर करेंगे। ऐसा दोपहर 2 से शाम 4 बजे के बीच होगा। दोनों ताज एंड्स में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे। इस रिसेप्शन में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त और रिश्तेदार भी शामिल होंगे। फिर ये यंग जोड़ी उदयपुर रवाना होने वाली है। जहां ये उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करेंगे। ये शादी 8 जनवरी को उदयपुर में होगी। इसके बाद 13 जनवरी को फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के लिए धूमधाम से रिसेप्शन भी किया जाएगा। इस रिसेप्शन में बड़े स्टार्स के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल तो आयरा खान और नूपुर शिखरे की शादी को लेकर दोनों के परिवारों के बीच काफी खुश देखने को मिल रही है।

By Icndesk