• Sat. Jul 26th, 2025

बेटी आइरा के लिए आमिर खान की पहली पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट…

ByIcndesk

Jan 14, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

फिल्मी सितारे आमिर खान की फैमिली इन दिनों सोशल मीडिया पर फैंस की काफी सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी नूपुर शिखरे से हो गई है। दोनों ने पहले रजिस्टर्ड मैरिज की। जिसके बाद उदयपुर के ताज होटल में इन्होंने साथ फेरे लेते हुए साथ रहने की कसमें खाईं। बेटी के इस खास मौके पर मां रीना दत्ता ने एक इमोशनल नोट में अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां किया है। वहीं दूसरी तरफ आमिर खान ने भी अपनी बेटी की शादी पर अपनी भावनाओं को जाहिर किया है।

मां रीना दत्ता ने आइरा खान की शादी के यादगार पलों की कुछ फोटो शेयर की और लिखा है, ‘मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा हूं मेरी बच्ची आइरा खान, मैं तुमसे प्यार करती हूं।’ फोटोज में बेटी के साथ आमिर और रीना साथ चलते हुए नजर आ रहे है। मां के इमोशनल नोट पर बेटी आइरा खान ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि ‘आई लव यू मम्मा। मुझे पता है, इसी वजह से मैं खुद को सुरक्षित महसूस करती हूं।’ वहीं, दामाद नूपुर ने कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजी के जरिए अपनी फीलिंग्स बयां कीं।

वहीं, दूसरी तरफ पिता आमिर खान ने बेटी की शादी पर अपनी भावनाओं को बयां करते हुए लिखा कि ‘मेरी भावना एक शहनाई जैसी है। जो शादियों में बजाया जाता है। शहनाई में एक खासियत होती है। वह आपको थोड़ी सी खुशी भी देती है और थोड़ी सी उदासी भी देती है। दोनों चीज साथ में। उसका एक मिश्रण होता है इमोशन्स का शहनाई में।’

बताते चले कि आइरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी को मुबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। जिसके बाद 7 तारीख को सभी उदयपुर के लिए रवाना हो गए थे। यहां इन्होंने दोबारा शादी की। सबने इन पलों को काफी खूब इंजॉय भी किया।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *