• Mon. Apr 21st, 2025

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव से आम आदमी पार्टी का नामांकन से परहेज

Report By : ICN Network

आम आदमी पार्टी (AAP) ने 25 अप्रैल को होने वाले दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर और स्थायी समिति चुनावों में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सत्ता पाने के लिए अनैतिक तरीकों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है, जिसमें विधायकों की खरीद-फरोख्त और परिसीमन प्रक्रिया में गड़बड़ी शामिल है।

AAP के नेताओं का कहना है कि उनके पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है और वे चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहते, जो उनके अनुसार निष्पक्ष नहीं है। पार्टी ने साफ किया कि वह अब विपक्ष की भूमिका निभाएगी और दिल्ली की जनता के हितों के लिए MCD में सक्रिय रहेगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का यह भी कहना है कि वे ऐसे किसी राजनीतिक खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहते, जिसमें लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी की जा रही हो। इस फैसले के साथ ही भाजपा के लिए मेयर पद का रास्ता साफ हो गया है, और उसने अपने उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *