• Thu. Oct 23rd, 2025
Abhishek BachchanAbhishek Bachchan
बॉलीवुड के चहेते स्टार अभिषेक बच्चन अपने अभिनय के साथ-साथ तीखे हास्य और चुटीलापन के लिए भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी हमेशा सुर्खियां बटोरती है, और इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया कि फैंस की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही। एशिया कप का रोमांच चरम पर है, जहां भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने हैं। हर कोई इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसी बीच, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक मजेदार चूक कर दी, जिसे अभिषेक बच्चन ने अपने अंदाज में भुनाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

शोएब की जुबान फिसली, अभिषेक ने मारा ‘शॉट’

दरअसल, एक वायरल वीडियो में शोएब अख्तर फाइनल की रणनीति पर बात करते हुए गलती से क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले बैठे। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर देता है, तो भारत का मिडिल ऑर्डर क्या करेगा? उनका मिडिल ऑर्डर तो ढीला पड़ जाता है।” शोएब की इस चूक पर पैनल ने तुरंत टोका कि ‘बच्चन नहीं, शर्मा!’ लेकिन तब तक यह वीडियो सोशल मीडिया की पिच पर दौड़ चुका था।

अभिषेक बच्चन ने इस मौके को लपकते हुए शोएब और पाकिस्तानी टीम को अपने मजेदार अंदाज में ट्रोल किया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “शोएब सर, बड़े आदर के साथ कहना चाहता हूं… मुझे नहीं लगता कि वो मुझे आउट कर पाएंगे! वैसे भी, मैं तो क्रिकेट खेलने में कोई कमाल नहीं करता।” अभिषेक का यह तंज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, और फैंस उनकी इस हाजिरजवाबी पर लोटपोट हो गए।

फैंस ने भी लगाए ताबड़तोड़ कमेंट्स

अभिषेक के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंसी का पिटारा खोल दिया। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “अभिषेक बच्चन ने बिना बल्ला थामे शोएब अख्तर को क्लीन बोल्ड कर दिया। क्रिकेट खेलने की जरूरत ही नहीं, उनके ट्वीट्स ही छक्के मारने के लिए काफी हैं!” एक अन्य फैन ने तंज कसा, “शोएब भाई, अभिषेक शर्मा को बच्चन बोल दिया? एक टूर्नामेंट में भारत से दो बार हारने की मार ने तो दिमाग और जुबान दोनों को हिला दिया!” फैंस के ऐसे कमेंट्स ने इस मजेदार वाकये को और रंगीन बना दिया।

वर्कफ्रंट: ‘किंग’ में विलेन बनकर धमाल मचाएंगे अभिषेक

पर्दे की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। खबरों की मानें तो इस बार वह खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे, जिससे फैंस की उत्सुकता सातवें आसमान पर है। अभिषेक का यह नया अवतार और उनका सोशल मीडिया का यह मजेदार ‘छक्का’—दोनों ही बता रहे हैं कि वह हर मैदान में माहिर हैं!

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *