• Fri. Aug 8th, 2025

नोएडा: करीब 70 स्कूल के छात्रों व शिक्षकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त पहल से शुरू की गई राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता (एनएसपीसी) में नोएडा के करीब 70 स्कूल के छात्रों व शिक्षकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें कक्षा एक से पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र, डॉक्टर, शिक्षक और समाजसेवी शामिल हैं। इनमें से कई लोग अन्य को जागरूक भी कर रहे हैं।दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्रो. पार्थ सारथी ने बताया कि इस पहल के तहत जिले के सभी स्कूलों को जोड़ा जा रहा है। अभियान के तहत रजिस्टर करने के समय क्यूआर कोड से स्कैन करना होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पौधे लगाते, पानी बचाते या कचरे को अलग करते हुए सेल्फी अपलोड करने का भी विकल्प होगा। रजिस्टर करने के बाद वैकल्पिक प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी होगी। इन प्रश्नों को हल करने के बाद सभी को ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जा रहा है।

30 अगस्त को जारी होगा परिणाम
सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लॉरेल सोसाइटी निवासी उमंग आहूजा ने बताया कि यह अभियान एक जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। 30 अगस्त को अभियान का परिणाम घोषित होगा। इस अभियान के तहत नोएडा के अधिकतर स्कूलों को जोड़ दिया गया है। नोएडा इसमें अबतक प्रथम स्थान पर था। पिछले दो दिन से पुणे आगे हो गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम स्कूलों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

प्रतियोगिता समूह

कक्षा 1 से 5 तक

कक्षा 6 से 8 तक

कक्षा 9 से 12 तक

स्नातक, स्नातकोत्तर, शोधार्थी

अन्य सभी नागरिक

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *