केंद्र सरकार जीएसटी के नए वर्जन को नवरात्र से लागू करने की तैयारी में है जो कि दिवाली से पहले का समय है। यह सब कुछ जीएसटी काउंसिल की आगामी बैठक में राज्यों के रवैये पर निर्भर करेगा। नए वर्जन में 28 प्रतिशत और 12 प्रतिशत के स्लैब समाप्त हो सकते हैं जिससे एसी टीवी और महंगे फुटवियर सस्ते हो जाएंगे।
सरकार की मंशा जीएसटी के नए वर्जन को दिवाली से पहले नवरात्र के समय से ही लागू करने की है। इस दिशा में काम भी हो रहा है, लेकिन सबकुछ तीन व चार सितंबर को जीएसटी काउंसिल की होने वाली बैठक में राज्यों के रवैये पर निर्भर करेगा।
राज्य की तरफ से केंद्र के प्रस्ताव को मान लेने पर जीएसटी को नवरात्र की शुरुआत से लागू किया जा सकता है। 22 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहा है जबकि दिवाली 20 अक्टूबर को है। जीएसटी के नए वर्जन के प्रस्ताव की घोषणा के बाद आम लोगों ने एसी और टेलीविजन (32 इंच से अधिक स्क्रीन वाले) जैसे आइटम को खरीदना बंद कर दिया है।