ग्रेटर नोएडा। सेक्टर पाई-3 स्थित दो प्रमुख ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों स्टेलर आइकॉन और यूनिटेक हाइट्स के सामने हरित क्षेत्र से करीब 100 पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने मौके पर गाड़ी में लदी हुई कटी लकड़ियों को पकड़कर वन विभाग को दी है।स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बिना अनुमति के इतने बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की गई है। इससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है बल्कि क्षेत्र की हरित आभा भी खत्म हो गई है। इसलिए मामले में जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।वहीं बीटा-2 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पेड़ काटने के मामलों की जांच व कार्रवाई वन विभाग के अधिकार क्षेत्र में आती है। पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है। मामले में वन विभाग की ओर से भी स्पष्ट नहीं किया गया कि पेड़ किसने और क्यों काटे