पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा नागौरी फार्म हाउस सर्फाबाद के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर मु0अ0सं0-328/2025 धारा 109/118(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्त की तलाश के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग हेतु रोका गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान दीपक पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम सर्फाबाद, थाना सेक्टर-113 नोएडा के रूप में हुयी है। घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 चाकू बरामद किया गया है। अभियुक्त दीपक द्वारा दिनांक 28.07.2025 को पत्रकार श्री प्रमोद पुत्र ठकरी दत्त शर्मा निवासी ग्राम सर्फाबाद, थाना सेक्टर-113, नोएडा पर जान से मारने की नियत से चाकू से प्रहार किया गया था जिसके संबंध में थाना सेक्टर-113 पर मु0अ0सं0-328/2025 धारा 109/118(1) बीएनएस पंजीकृत है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है। अभियुक्त के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।