आचार्य प्रमोद कृष्णन जो कि कांग्रेस के बड़े नेता हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से जिस तरह से प्रमोद कृष्णन की नजदीकियां बीजेपी की तरफ बढ़ी है। बीजेपी के नेताओं के द्वारा दिए गए बयानों को लेकर भी उन्होंने कई बार प्रतिक्रिया भी नहीं दी। जब अयोध्या में राम मंदिर के नेता को भी कांग्रेस ने स्वीकार नहीं किया था तो उन्होंने कांग्रेस को गलत ठहरा दिया था। इन्हीं सब बातों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आचार्य प्रमोद कृष्ण ने मंगलवार को मुलाकात की। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं ,कि क्या कांग्रेसी अचार प्रमोद कृष्णन भारतीय जनता पार्टी के खेमे में जाने वाले हैं।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे,आचार्य प्रमोद कृष्णम सीएम आवास पर की मुलाकात,मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्की धाम में आने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को दिया है निमंत्रण कहा भगवान सबके हैं मैं भगवान राम का हूं-मैं सभी को कल्की धाम आने का निमंत्रण दे रहा हूं कोई भी आ सकता है कांग्रेस के नेताओं को भी मैंने बुलाया है अभी ना मैंने कुछ छोड़ा है ना पकड़ा है सियासत संभावना ओं का खेल है सीएम योगी आदित्यनाथ से मेरी कोई और चर्चा नहीं हुई है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाना गुनाह है तो इस गुनाह की सजा भुगतने को तैयार हूं-अगर पीएम मोदी और सीएम योगी से मिलना गुनाह है तो यह गुनाह में करता रहूंगा।अभी तक चुनाव लड़ने के विषय में कोई फैसला नहीं किया है पार्टी को अगर कार्यवाही करनी है तो वह कर सकते हैं देश के प्रधानमंत्री और गोरखनाथ पीठाधीश्वर योगी को मैंने आमंत्रित किया है।