Report By : ICN Network
मुंबई की खस्ता सड़कों और जगह-जगह पड़े गड्ढों को लेकर शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला। आदित्य ने आरोप लगाया कि बीते दो साल में शिंदे ने मुंबई और महाराष्ट्र को लूटने का काम किया है। उनके मुताबिक, पहले साल 6080 करोड़ और दूसरे साल करीब 6000 करोड़ का घोटाला हुआ।
आदित्य ठाकरे ने कहा, “मैंने पहले ही इन घोटालों का खुलासा किया था और आज नतीजे सबके सामने हैं। पूरी मुंबई गड्ढों के हवाले है। उनकी जेबों के गड्ढे जरूर भर गए, लेकिन सड़कों के गड्ढे जस के तस हैं। महाराष्ट्र के नेशनल हाइवे हों या स्टेट हाइवे, हर जगह खराब रास्ते हैं। जनता परेशान है और सत्ता पक्ष मौज कर रहा है।”
चुनाव आयोग पर लगे ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर भी आदित्य ने कहा कि यह केवल विपक्ष का नहीं बल्कि आम नागरिक का मुद्दा है, क्योंकि वोट चोरी का मतलब है कि लोगों की आवाज़ का कोई मूल्य ही नहीं बचा।
मुंबई की सड़कों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। गड्ढों के कारण ट्रैफिक जाम, वाहन क्षति और हादसों का खतरा बढ़ गया है। हाल ही में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर सड़कों, ट्रैफिक और अतिक्रमण पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण अब महज़ एक धंधा बन गया है, जिसमें जानबूझकर ऐसी सड़कें बनाई जाती हैं जिनमें जल्दी गड्ढे पड़ जाएं।
इधर, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भरोसा दिलाया कि 2027 तक मुंबई की सभी सड़कें गड्ढामुक्त होंगी और अगले 25 साल तक यह समस्या नहीं उठेगी। उन्होंने ठाकरे भाइयों को घेरते हुए कहा कि मौजूदा सरकार “मुंबई को जोड़ने” का काम कर रही है, न कि उसे बांटने का।