अमेठी जिले में जल्द ही विलुप्त होते जा रहे नागरा जूते को एक बड़ी पहचान दिलाई जाएगी. इसके लिए विभाग की तरफ से बड़ा मास्टर प्लान तैयार किया गया है. जिला उपयुक्त उद्योग विभाग की तरफ से नागरा जूते को पहचान देने के साथ-साथ इससे जुड़े कारीगरों को एक बड़ी पहचान दिलाई जाएगी. इसके लिए बड़े पैमाने पर एक चार्ट तैयार किया जा रहा है. जिस पर ऐसे उद्योगों से जुड़े कारीगरों का पूरा बायोडाटा होगा. इसके साथ ही यदि नए कारीगर भी इस पूरे अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो उन्हें भी इस पूरे अभियान में मदद मिलेगी.
आपको बता दें कि गौरीगंज तहसील के भटगंवा गांव में नागरा जूता की नक्काशी की जाती है और वहां पर नागरा जूते तैयार किए जाते हैं. इस गांव के अलावा अन्य गांव में भी ऐसे कारीगर हैं जो नागरा जूते तैयार करते हैं. ऐसे कारीगरों को चिन्हित करते हुए विभाग उनकी पूरी मदद करेगा और उन्हें अनुदान भी देगा. इसके लिए एक बड़ी पहल कि जा रही है. विभाग की तरफ से इसके लिए आवेदन भी मांगे जा रहे हैं. ऐसे कारीगर जो इस उद्योग से जुड़े हुए हैं. उनके द्वारा विभाग से संपर्क कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
नागरा जूते को मिलेगा बढ़ावाइस पूरी पहल को लेकर जिला उपाय उद्योग राजीव पाठक ने बताया कि नागरा जूते को पहचान दिलाने के लिए इसके साथ ही से जुड़े कारीगरों को लाभ देने के लिए यह पूरी पहल आयोजित की जा रही है. भटगंवा गांव में इस काम को किया जाता है. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे कारीगरों को चिन्हित किया जाएगा जो इस क्षेत्र से जुड़े हैं. इस पूरी पहल से मिटी पहचान एक बार फिर से जागृत हो सकेगी और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा