नोएडा। सेक्टर-18 की मार्केट को अतिक्रमण मुक्त बनाने में प्रशासन नाकामयाब है लेकिन यहां अवैध पार्किंग करने पर तुरंत कार्रवाई होती है। नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करते ही नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी उसे क्रेन से उठाकर मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ी कर देते हैंं। वाहन उठाने से पहले कोई अनाउंसमेंट या सूचना नहीं दी जाती। ऐसे में वाहन स्वामी को पता नहीं चल पाता कि उसकी गाड़ी कहां खड़ी है। इन मामलों का कोई हेल्पलाइन नंबर भी नहीं होता है।
व्यपरियो ने बताया की सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन से मल्टीलेवल पार्किंग से फुटओवर ब्रिज बनाए जाने की जरूरत है। दुकानों के आगे बने हुए बरामदे छोटे किए जाएं और पार्किंग की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा नो पार्किंग जोन वाली जगह पर हेल्पलाइन नंबर भी लिखा होना चाहिए ताकि गाड़ी का पता लगाया जा सके।