• Sat. Dec 21st, 2024

UP-ग्रेटर नोएडा में अवैध कॉलोनी पर प्रशासन का चला बुल्डोजर,87 करोड़ रुपए की जमीन को कराया कब्ज़ा मुक्त

यूपी के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि गांव ननवा का राजपुर प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है । कुछ कॉलोनाइजर गांव के खसरा नंबर-37 और 112 की करीब 43670 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे ।

अवैध निर्माण हटाने के लिए धारा दस का नोटिस जारी किया गया था । अवैध निर्माण न हटाने पर विगत 15 जनवरी को एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर भी दे दी गई, लेकिन आरोपियों ने अवैध निर्माण नहीं हटाया ।प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को टीम ने कार्रवाई शुरू की । प्राधिकरण ने पुलिस की मौजूदगी में तीन डंपर, तीन जेसीबी के सहयोग से अवैध निर्माण को ढहा दिया ।

टीम ने करीब 43670 वर्ग मीटर जमीन को मुक्त करा लिया है । इस जमीन की कीमत करीब 87 करोड़ रुपये आंकी गई है । ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने हर वर्क सर्किल को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *