• Tue. Jul 29th, 2025

दिल्ली: इंडिगो, स्पाइसजेट और एअर इंडिया की एडवाइजरी

दिल्ली में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण हवाई यात्रा प्रभावित हुई है। इंडिगो स्पाइसजेट और एअर इंडिया ने यात्रियों को उड़ानों में देरी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसमें उत्तर-पश्चिम भारत कोंकण गुजरात असम अरुणाचल प्रदेश बिहार और मध्य प्रदेश शामिल हैं।

दिल्ली में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने हंगामा मचा दिया है। मंगलवार की सुबह इस आसमानी आफत ने हवाई यात्रा को मुश्किल में डाल दिया।इंडिगो, स्पाइसजेट और एअर इंडिया जैसी बड़ी एअरलाइंस ने यात्रियों को सावधान करते हुए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उड़ानों में देरी और सड़क यातायात में रुकावट की आशंका जताई गई है। मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें।

इंडिगो ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “दिल्ली में भारी बारिश की भविष्यवाणी है, जिससे उड़ानों में देरी और हवाई अड्डे तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है। हम मौसम को तो नहीं बदल सकते, मगर आपकी यात्रा को आसान बनाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे। कृपया अपनी उड़ान की स्थिति जांचें और हवाई अड्डे के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर निकलें।”

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *