बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अधीन निराला स्टेट चौकी पर तैनात महिला उपनिरीक्षक रुचि सैनी को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में लाइन हाजिर किया गया गया है। इससे पहले बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अधीन महिला से चेन लूट के प्रयास की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देर से देने व घटना स्थल पर न पहुंचने के मामले में एसीपी-2 दीक्षा सिंह और कोतवाली प्रभारी बिसरख मनोज सिंह पर गाज गिरी थी। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने क्राइम मीटिंग में दोनों अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ लाइन हाजिर किया था। एसीपी हेड क्वार्टर व ट्रैफिक पवन कुमार को एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा वहीं सेक्टर-113 कोतवाली प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा को बिसरख कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। जिस ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में बुजुर्ग महिला भारती जानी के साथ घटना हुई थी। वह सोसाइटी निराला एस्टेट चौकी के अधीन आती है। इस कारण मामले में चौकी प्रभारी महिला उपनिरीक्षक रुचि सैनी पर भी गाज गिरी है। वहीं डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि चार दिन पहले कार्रवाई की है। अभी चौकी पर नए उपनिरीक्षक की तैनाती नहीं की है।