• Wed. Jan 28th, 2026

इस बच्चे का राष्ट्रगान सुन बोले अनुपम खेर- पता मिल जाता तो पढ़ाई का जिम्मा उठा लेता, देखें वीडियो..

ByIcndesk

Jan 10, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

फिल्मी जगत के सुपर स्टार अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते है। आए दिन खेर कुछ न कुछ रील्स या पोस्ट अपने फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं। इसी क्रम में अपने सोशल मीडिया अकाउंट X अनुपम खेर ने एक बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा उठाने की बात कही है। दरअसल, अनुपम खेर ने X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बच्चा नजर आ रहा है। जो ‘राष्ट्रगान’ गा रहा है। जिस पर फिदा होते हुए एक्टर ने कुछ ऐसा कहा कि जिसने सबका दिल जीत लिया।

वह लिखते हैं, ‘भारत के किसी गाँव में इस छोटे बच्चे को हमारा राष्ट्रीय गान गाते देख कर ही किसी ने सच कहा है, शब्द नहीं, भावनाएं ज्यादा जरूरी होती है! मुझे ये वीडियो व्हाट्सएप पे किसी ने भेजा। बच्चे का अता पता मिल जाए तो इसके जीवन भर की पढ़ाई का जिम्मा अनुपम खेर फाउंडेशन उठा सकती है! जोश वाले इस होनहार की जय हो! जय भारत!’

वीडियो में राष्ट्रगान गा रहा है बच्चा
दरअसल, वीडियो में बच्चा राष्ट्रगान गा तो रहा है लेकिन उसके एक भी शब्द सही नहीं है। वह सिर्फ लय में अपने शब्द निकाल रहा है। उसे नहीं मालूम कि वह गलत गा रहा है। बस शुरू के अंत तक वह जोशीले अंदाज में गाए जा रहा है। आप भी देखें वीडियो…

By Icndesk