• Sun. Dec 22nd, 2024

कानपुर में चेन स्नेचिंग की घटना के बाद डीजीपी ने पुलिस कमिश्नर को लगाई फटकार,मौके पर डीसीपी ,एसीपी पहुंचे

Report By : Rishabh Singh,ICN Network

कानपुर में एक बार फिर से ताबड़तोड़ चेन लूटों का सिलसिला शुरू हो गया है। कल्याणपुर में बाइक सवार लुटेरों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान रिटायर शिक्षिका ने चेन लूट ली। छीना-झपटी में गिरकर बुजुर्ग शिक्षिका घायल हो गईं। एक वरिष्ठ पत्रकार की मां के साथ लूट होने की जानकारी मिलते ही डीजीपी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाई। इसके बाद थानेदार से लेकर डीसीपी खुद मौके पर जांच करने पहुंचे।

रावतपुर थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर निवासी सुषमा त्रिपाठी रिटायर शिक्षिका और लेखिका हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह शनिवार को भी वह रोजाना की तरह शनिवार को भी मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। इस दौरान बाइक सवार नकाबपोश दो लुटेरे पीछे से आए और चेन लूटकर भाग निकले। इस दौरान छीना-झपटी में जमीनपर गिरकर घायल हो गईं। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग दौड़े लेकर बाइक सवार लुटेरे तमंचा लहराते हुए भाग निकले। डरी और सहमी हुई घायल शिक्षिका को वहां के लोगों ने घर पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि उनके बेटे लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार हैं। पुलिस लूट की घटना के बाद खानापूर्ति में लगी थी। इसी दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने पत्रकार की मां से लूट को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को फटकार लगाई। इसके बाद पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया। डीसीपी वेस्ट और एसीपी सर्किल फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि रावतपुर थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लुटेरों की अरेस्टिंग करने के लिए क्राइमब्रांच समेत तीन टीमों को लगाया गया है। लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कद काठी और हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही शातिर लुटेरों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *