उत्तर प्रदेश योगी मंत्रिमंडल 2.0 का हुआ विस्तार योगी मंत्रिमंडल विस्तार में दो सहयोगी दल और दो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को मंत्रिमंडल में मिली जगह उत्तर प्रदेश राज भवन में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया ।उत्तर प्रदेश राजपाल आनंदीबेन पटेल ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक ओमप्रकाश राजभर ,आरएलडी के विधायक अनिल कुमार,बीजेपी एमएलसी दारा सिंह चौहान व भाजपा विधायक सुनील कुमार शर्मा को मंत्री पद की शपथ दिलाई। हालांकि किसको क्या विभाग दिया गया है ,इसकी अभी कोई भी जानकारी नहीं साझा की गई है। एक तरफ योगी ने सोशल मीडिया एक पर कैबिनेट को बधाई दी है तो वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने भी टैक्स पर संदेश लिखकर सकारात्मक राजनीति करने वालों को वोट करने की लोगों से अपील की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर कैबिनेट मंत्रियों को बधाई दी
उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी कैबिनेट मंत्रियों को बधाई,पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारते हुए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे-सीएम।
उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई!
पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 'मोदी की गारंटी' को धरातल पर उतारते हुए 'विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 5, 2024
आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं
योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अखिलेश यादव ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा
शपथ के सामने दूसरी शपथ,हम बेरोजगार पेपर लीक से प्रताड़ित नौकरी के लिए भटक रहे युवा,अपने भविष्य को बचाने के लिए यह शपथ लेते हैं कि हम ऐसे दलों को ही वोट देंगे जिनका लक्ष्य नौकरी रोजगार देना है साथ ही यह भी शपथ लेते हैं कि हम सक्रिय होकर अपने परिवार और आस पास के मतदाताओं को सौहार्दपूर्ण सकारात्मक राजनीति के लिए जागरूक करेंगे व आगामी लोकसभा चुनाव में संविधान में विश्वास करने वाले दलों को जीताने के लिए समाज से खुलकर अपील करेंगे हम इस नारे को हर परिवार हर युवक युवती तक पहुंचाने की भी शपथ लेते हैं भाजपा हटाओ नौकरी पाओ…