• Sat. Aug 2nd, 2025

नोएडा: एचआर का काम करेगा एआई सॉफ्टवेयर

एचआर (ह्यूमन रिसोर्स) विभाग के कामकाज को आसान और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शहर के युवाओं ने मिलकर एक एआई आधारित सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह सॉफ्टवेयर खासतौर पर कम लागत से शुरू होने वाले स्टार्टअप्स और छोटी कंपनियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

सेक्टर-62 स्थित आईआईएम लखनऊ के नोएडा कैंपस में अपना स्टार्टअप लेकर पहुंचे अनीस मोहंती ने बताया कि उनके साथ दो अन्य साथी शुबेग सिंध गिल, इशिका खरे ने मिलकर यह सॉफ्टवेयर तैयार किया है। वह अपने स्टार्टअप में निवेश की तलाश में हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा तैयार इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सॉफ्टवेयर के जरिए भर्ती प्रक्रिया, कर्मचारियों की परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग, उपस्थिति, छुट्टियों का प्रबंधन और इंटरनल रिपोर्टिंग जैसे कार्यों को ऑटोमेट किया जा सकता है। इससे समय की बचत होने के साथ-साथ मानवीय गलतियों की संभावना भी काफी हद तक कम होगी। उनका कहना है कि उन्होंने बाजार की जरूरतों और एमएसएमई सेक्टर की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इस सॉफ्टवेयर को डिजाइन किया है। इसके इंटरफेस को यूजर-फ्रेंडली रखा गया है ताकि बिना किसी तकनीकी विशेषज्ञता के भी कंपनियों के एचआर मैनेजर इसका उपयोग आसानी से कर सकें। उन्होंने बताया कि यह सॉफ्टवेयर एक क्लाउड-बेस्ड सॉल्यूशन है, जिसे मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों से ऑपरेट किया जा सकता है। डेटा पूरी तरह से सुरक्षित और इंक्रिप्टेड (प्राइवेट) रहेगा। आने वाले समय में इसमें एआई चैटबॉट, कर्मचारियों की स्किल एनालिसिस और ऑटो-रिक्रूटमेंट जैसी उन्नत सुविधाएं जोड़े जाने की योजना है। अनीस ने बताया कि जहां एक तरफ कंपनी या उद्यम चलाने के लिए करीब 25-45 हजार या उससे भी अधिक की सैलरी पर एचआर रखना पड़ता है, वहीं युवाओं द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर 4-5 हजार की सैलरी पर ही एचआर से जुड़े कार्यों को करने में सक्षम है।

छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बनाया क्लब चैट
आईआईएम लखनऊ के नोएडा कैंपस में अपना स्टार्ट अप आइडिया लेकर पहुंचे अमित बिस्वास ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए क्लब चैट बनाया है। यह क्लब चैट एक ऐसा एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से छात्र अपने कॉलेज में चल रहे सभी क्लब की जानकारी को एक साथ एक ही स्थान पर जान सकेंगे। इसके अलावा वह क्लब में अन्य छात्रों संग कनेक्ट होकर स्वयं को उन क्लब में शामिल कर सकेंगे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *