• Sun. Jan 11th, 2026

ईरान के हवाई क्षेत्र के बंद होने से एयर इंडिया की लंदन-मुंबई फ्लाइट ने की आपात लैंडिंग

Report By: Amit Rana

लंदन से मुंबई जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को उस वक्त आपात स्थिति में डायवर्ट करना पड़ा, जब उसे ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरना था, लेकिन अचानक ईरानी हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया। सुरक्षा कारणों से विमान को ईरान की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली, जिसके चलते उसे बुचारेस्ट (रोमानिया) के एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।

विमान संख्या AI-130 ने लंदन से रवाना होकर तय समय पर मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन जैसे ही विमान मध्य एशिया की ओर बढ़ा, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से जानकारी मिली कि ईरान ने अपने एयरस्पेस को फिलहाल सभी उड़ानों के लिए बंद कर दिया है। इससे यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत फ्लाइट का मार्ग बदलना पड़ा।

ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित खतरे की आशंका के चलते अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। इसका असर न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है।

फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग और यात्रियों की देखभाल
बुचारेस्ट में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोका गया और उन्हें भोजन, पानी और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गईं। एयर इंडिया की ओर से कहा गया है कि जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान से मुंबई लाया जाएगा।

एयर इंडिया ने कहा कि यात्री और क्रू की सुरक्षा सर्वोपरि है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हर संभव विकल्प पर विचार कर रहे हैं ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *