• Sat. Feb 22nd, 2025

एयरटेल ने दो नए प्लान लॉन्च किए, केवल कॉलिंग और SMS सेवाएं मिलेंगी

Report By : ICN Network
TRAI ने कुछ समय पहले टेलीकॉम ऑपरेटर्स को ये अनिवार्य किया था कि वे ऐसे प्लान्स ऑफर करें जिनमें केवल वॉयस और SMS बेनिफिट्स ही हों। ये आदेश इसलिए दिया गया था ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग या बुजुर्गों को ऐसे प्लान न खरीदने पड़ें जिनमें डेटा भी मिलता हो। अब इसी का पालन करते हुए एयरटेल ने नए प्लान्स को उतारा है

भारती एयरटेल ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के आदेश के तहत नए वॉयस और SMS-ओनली प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं। हालांकि, एयरटेल ने नए प्लान्स लॉन्च नहीं किए हैं, बल्कि मौजूदा प्लान्स को ही TRAI के निर्देशों के अनुसार मॉडिफाई किया है। इन नए प्लान्स में केवल कॉलिंग और SMS सेवाएं प्रदान की जाएंगी, बिना किसी डेटा के।

एयरटेल का 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 900 SMS मेसेजेस प्रदान करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। इसके अतिरिक्त, एयरटेल रिवॉर्ड्स में ग्राहकों को एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर फ्री कॉन्टेंट, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स जैसी सेवाएं मिलेंगी। इस वॉयस और SMS-ओनली प्लान की प्रभावी कीमत लगभग 167 रुपये प्रति माह है। पहले इस प्लान में 6GB डेटा भी मिलता था, लेकिन अब केवल कॉलिंग और SMS के लाभ होंगे।

लॉन्ग-टर्म या ईयरली प्लान की तलाश करने वाले एयरटेल यूजर्स के लिए 1,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है, जो अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 3,600 SMS मेसेजेस ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की होगी। इस प्लान में भी एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर फ्री कॉन्टेंट, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स जैसी सेवाएं शामिल हैं। पहले इस प्लान में 24GB डेटा भी मिलता था, लेकिन अब यह केवल कॉलिंग और SMS के लिए होगा। SMS लिमिट खत्म होने के बाद, लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये प्रति SMS का शुल्क लिया जाएगा।

यह दोनों प्लान एयरटेल थैंक्स ऐप और एयरटेल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीद की जा रही है कि अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स भी इसी तरह के प्लान्स जल्द ही पेश करेंगे। TRAI ने सभी ऑपरेटर्स के लिए ये अनिवार्य कर दिया है कि वे बिना डेटा वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर लॉन्च करें, जो वॉयस और SMS लाभ प्रदान करें, खासकर बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए।

इसके अलावा, एयरटेल अब 3,599 रुपये में डेटा बेनिफिट्स के साथ एक साल का प्लान भी ऑफर कर रहा है, जिसमें रोज़ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज़ 100 SMS मिलेंगे, साथ ही कई अन्य बेनिफिट्स भी शामिल हैं

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *