• Sun. Sep 8th, 2024

सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान,समीक्षकों ने दिए 5 में तीन स्टार..आप भी पढ़िए कैसी है फिल्म …

Report By : ICN Network,TANYA VERMA (Entertainment)

सिनेमाघर में आज अजय देवगन और आर माधवन स्टार फिल्म शैतान रिलीज हो गई है।। फिल्म की समीक्षा की बात की जाए तो फिल्म में क्या कुछ खास है यह इसके किरदारों को जानने के बाद ही पता चलेगा। आपको बताते हैं फिल्म में क्या कुछ खास है और फिल्म क्यों देखनी चाहिए।फिल्म शैतान में दिखाया गया है कि कबीर (अजय देवगन) अपने परिवार में पत्नी ज्योति (ज्योतिका), बेटी जानवी (जानकी बोडीवाला) और बेटे ध्रुव (अंगद राज) के साथ हंसी खुशी जिंदगी जी रहा होता है। लेकिन अचानक से उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। एक दिन वे छुट्टियां मनाने के लिए अपने फार्महाउस जाने की प्लानिंग करते हैं, रास्ते में एक ढाबे में उनकी मुलाकात वनराज (आर माधवन) से होती है। वनराज एक सरल और भरोसेमंद इंसान दिखता है और कबीर के परिवार का भरोसा जीतने में कामयाब हो जाता है।

यहीं से कबीर और उसके परिवार की मुश्किलें शुरू हो जाती हैं। वनराज जानवी को एक खास तरह का लड्डू खिलाकर अपने वश में कर लेता है। यही नहीं वो जबरदस्ती कबीर के फार्महाउस में भी घुस जाता है। अब वनराज काले जादू के दम पर जानवी से जानलेवा हरकतें कराने लगता है। क्या कबीर वनराज के मायावी चंगुल से अपनी बेटी को बचा पाता है या नहीं फिल्म की कहानी का क्लाइमैक्स इसी तरफ रुख करता है।

आर माधवन इस फिल्म के सबसे बड़े सरप्राइजिंग एलीमेंट हैं, उन्हें इस तरह के किरदार में देखना एक अलग ही अनुभव है। माधवन ने पूरी फिल्म अपने कन्धों पर उठाई है। अजय देवगन के फैन्स थोड़े निराश होंगे क्योंकि उन्हें माधवन के मुकाबले उतना दमदार रोल नहीं मिला है फिर भी उन्होंने अपने रोल के साथ न्याय किया है।

लंबे समय के बाद फिल्म में दिखाई देने वाली ज्योतिका का काम भी ठीक है। लेकिन माधवन के बाद जिसने सबसे ज्यादा असर डाला है वो अजय की बेटी का किरदार निभाने वाली जानकी बोडीवाला हैं। उनकी अदाकारी दर्शकों को हिला कर रख देगी।

विकास बहल निर्देशित यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई गुजराती साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘वश’ का रीमेक है जिसे काफी सराहा गया था। विकास बहल का डायरेक्शन अच्छा है, लेकिन स्क्रीनप्ले में कमियां है जिसकी वजह से ये फिल्म वो कमाल करने में असफल हुई जितनी इससे उम्मीद की जा रही थी।हालांकि फिल्म में एक्टर्स को बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करने में डायरेक्टर कामयाब रहे हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *