Report By : ICN Network
दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा. इसके लिए समाजवादी पार्टी ने पहले ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है
दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव: कांग्रेस, सपा और भाजपा की तैयारियां तेज भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आगामी 5 फरवरी को मतदान होगा। इसी दिन उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होगा।
दिल्ली चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “कांग्रेस पार्टी दिल्ली में पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। हम न केवल मजबूती से मुकाबला करेंगे, बल्कि वहां जीत हासिल कर सरकार भी बनाएंगे।”
मिल्कीपुर उपचुनाव पर राय ने कहा कि उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को पूर्ण समर्थन देगी। इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी ने इस सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “मिल्कीपुर की जनता हमारे बेटे अजीत प्रसाद को जिताने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस उपचुनाव में हमारी जीत निश्चित है।”
इस उपचुनाव पर अयोध्या के मेयर गिरीशपति त्रिपाठी ने भाजपा के पक्ष में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “मिल्कीपुर उपचुनाव का संदेश पूरे देश में जाएगा। अयोध्या में लोकसभा चुनाव के बाद जो वातावरण प्रभावित हुआ था, उसे सही दिशा में मोड़ने का यह बड़ा अवसर है। मिल्कीपुर की जनता भाजपा के साथ खड़ी होकर पूरे भारत में सकारात्मक संदेश भेजने के लिए तैयार है।”
दिल्ली और मिल्कीपुर दोनों ही चुनावों पर राजनीतिक दलों की नजर है। जहां दिल्ली में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, वहीं मिल्कीपुर में इंडिया गठबंधन और भाजपा आमने-सामने हैं। इन चुनावों के परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों की दिशा और दशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं