Report By :Mayank Khanna (ICN Network)
राजस्थान के अजमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आनासागर झील में डबल डेकर क्रूज की शुरुआत की गई है। इस क्रूज का उद्घाटन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया। यह राजस्थान का पहला इलेक्ट्रिक क्रूज है, जो देशी-विदेशी पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को घूमने का नया अवसर प्रदान करेगा। नगर निगम ने इस क्रूज को संचालित करने का ठेका गीता मार्बल प्राइवेट लिमिटेड को दिया है, जिसके लिए कंपनी को सालाना 67 लाख रुपए का भुगतान करना होगा। इस क्रूज के निर्माण में लगभग 5 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इस इलेक्ट्रिक क्रूज में पर्यटक आनासागर झील के अंदर 45 मिनट तक पार्टी का आनंद ले सकते हैं। इसे दो फ्लोर में डिजाइन किया गया है। पहले फ्लोर पर पूरी तरह से एयर कंडीशनर की व्यवस्था है, जिसमें किचन और अलग-अलग बाथरूम की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां एक डांस फ्लोर भी है, जिस पर 150 लोग एक साथ पार्टी कर सकेंगे। दूसरे फ्लोर में एक रूफटॉप की व्यवस्था है, जिसमें एक छोटा सा किचन भी शामिल है। क्रूज के दोनों फ्लोर पर कुल 150 लोगों के बैठने की क्षमता है, जिससे एक साथ बड़ी संख्या में लोग पार्टी का मजा ले सकते हैं। यदि आप भी इस क्रूज में घूमने का मन बना रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति 300 रुपए का शुल्क देकर इसका आनंद ले सकते हैं। राजस्थान की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए क्रूज का इंटीरियर्स राजस्थानी थीम पर आधारित है, जिसमें फास्ट फूड के साथ-साथ राजस्थानी व्यंजनों की भी विविधता उपलब्ध होगी