• Sun. Aug 10th, 2025

साक्षी महाराज का दावा: “मेरी इच्छा हो तो अखिलेश का पूरा परिवार NDA में आ सकता है”


Report By : ICN Network

भाजपा के वरिष्ठ सांसद साक्षी महाराज ने एक बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए दावा किया कि यदि वह चाहें तो समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, उनके चाचा रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव सहित पूरा यादव परिवार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 1999 में खुद उन्होंने अखिलेश यादव का नामांकन कन्नौज से कराया था। साथ ही यह भी याद दिलाया कि मुलायम सिंह यादव ने संसद में अपने आखिरी दिनों में कहा था कि अगर अखिलेश को राजनीति करनी है, तो उन्हें साक्षी महाराज की आज्ञा का पालन करना होगा।

हाल ही में अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यदि वह चाहें तो साक्षी महाराज को भी सपा में शामिल कर सकते हैं। इस पर जवाब देते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश और उनके परिवार के सभी सदस्य उनका सम्मान करते हैं और यदि वह कहें तो वे सभी भाजपा या एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं।

साक्षी महाराज ने यह भी कहा कि वह ओबीसी समुदाय से आते हैं और उस समाज का उनके ऊपर बड़ा उपकार है। उन्होंने प्रधानमंत्री से जातिगत जनगणना कराने की मांग भी की थी। उन्होंने इसे सामाजिक समरसता और प्रतिनिधित्व के लिहाज से जरूरी कदम बताया।

इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। हालांकि, अभी तक समाजवादी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *