• Wed. Jul 2nd, 2025

केजरीवाल के समर्थन में उतरे अखिलेश का ED पर फूटा गुस्सा कहा- ‘कोई नई चीज नहीं हो रही है’

ByIcndesk

Jan 5, 2024
Report By : ICN Network ( Delhi Politics)

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। ED लगातार केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए समन जारी कर रही है। लेकिन केजरीवाल कुछ ना कुछ बहाना बनाकर जाने से इंकार कर देते है। वहीं अब इस मामले में राजनीति तेज होने लगी है। दरअसल, समाजवादी पार्टी अक्ष्यक्ष अखिलेश यादव ने केजरीवाल के समर्थन में कहा कि अब पूरा देश जानता है कि ईडी का गलत इस्तेमाल कर विपक्षी दलों के नेताओं को फंसाने का काम किया जा रहा है। यह कोई नई बात नहीं है।

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि सबसे बड़ा स्कैंडल तो नोटबंदी हुआ था। इसके बाद भी लोगों के पास नोट पकड़े जा रहे हैं। ये केंद्र सरकार का लोगों को गुमराह करने का तरीका है। राजनीतिक एजेंडे के तहत ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल नोटिस दिए जाने के बाद भी ED के सामने पेश नहीं हो रहे हैं। वो लगातार मीडिया के सामने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताते रहे हैं। केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार राजनीतिक एजेंडे के तहत कार्रवाई कर रही है।

ये लगा केजरीवाल पर नया आरोप
वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार पर मोहल्ला क्लीनिक में पैथोलॉजी-रेडियोलॉजी टेस्ट में घोटाले करने का नया आरोप लग चुका है। जिसके बाद से ही दिल्ली की राजनीति में एक नया भूचाल आ गया है। बता दें मामले में जांच के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल ने CBI की मांग की है। वहीं चर्चा ये है कि इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार आर पार के मूड में है और स्वास्थ्य सचिव को सस्पेंड करने का प्लान बना रही है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *