Report By :Umakant Batham, Mainpuri UP
मैनपुरी जिले की बरनाहल ब्लॉक में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे लोग युवाओं को नौकरियों नहीं देना चाहते हैं। ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को बरनाहल में सपा प्रत्याशी एवं पत्नी डिंपल यादव ऐतिहासिक जीत के लिए चुनावी सभा करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ कर्जा माफ किया है। इंडिया गठबंधन किसानों का पूरा कर्जा माफ करेगा। हम गरीबों को आटा के साथ डाटा भी मुफ्त देंगे।
सपा मुखिया ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है यह सत्ता में आ गए तो संविधान को खत्म कर देंगे यह चुनाव समुद्र मंथन की तरह संविधान मंथन का है हमें संविधान को बचाना है संविधान बचा रहेगा तो हम लोगों के हक अधिकार बचे रहेंगे मैनपुरी वाले लोगों को भाजपा ने बहुत धोखा दिया है। इनकी हर बात झूठी निकली है। आरोप लगाते हुए कहा कि 10 साल में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है। जबकि इनकी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहती है। पेपर लीक, अग्निवीर पर भी सरकार को घेरा। कहा कि जैसे फौज में चार साल की नौकरी की है, उसी तरह पुलिस की नौकरी तीन साल की कर देंगे। हम पुलिस भाइयों से भी सहयोग चाहते हैं क्योंकि आपकी नौकरी भी अग्नि वीर की तरह 3 साल की करने वाले हैं यह बीजेपी वाले बहुत खतरनाक है, संविधान खत्म करने की कोशिश कर रह है।
परीक्षा देने के बाद भर्ती से वंचित हुए युवाओं व उनके परिवारों का गणित समझा कर दो लाख 25 हजार से अधिक प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के वोटर कम होने की बात कही। यह भाजपा वालों को पता चली है तब से नींद नहीं आ रही है। देश के हवाई अड्डे बेच दिए रेल भेज दी के तमाम विभाग बेच दिए और नौकरियां खत्म करना चाहते हैं। यह 2014 में आए थे 2024 में चले जाएंगे। चुनावी बांड के जरिए हजारों करोड़ का चंदा वसूला है। डबल इंजन की 17 साल की सरकार में हर बातें उनके झूठे निकले सबसे बड़े भूमिया अगर कोई है तो बीजेपी वाले हैं दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगारी अगर कहीं है तो भारत में है 83% बेरोजगार भारत में है यह आंकड़े बताते हैं बिजली काम दे रहे हैं और बिल ज्यादा ले रहे हैं समाजवादी सरकार बनी तो आपको मुक्त बिजली मिलेगी यह हम आपसे वादा करते हैं समाजवादियों ने जो एंबुलेंस की व्यवस्था की थी वह इन्होंने खराब कर दी वही आमजन की सुरक्षा के लिए हंड्रेड डायल की व्यवस्था की थी वह भी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है 100 से 112 करने पर पुलिस वाले ने भी अपने रेट बढ़ा दिए पहले तो वह फोन नहीं उठाते जाति नहीं है और जाते हैं तो दोनों पक्षों से वसूली करते हैं।
राशन में दे रहे हैं बाजरा
पहले यह लोग आपको राशन में रिफाइंड तेल नमक गेहूं चावल देते थे इस भीषण गर्मी में अब डबल इंजन की सरकार बाजार देने का काम कर रही है बताइए आप लोग कितना पौष्टिक खाना दे रहे हैं आपको बर्बाद करना चाहते हैं इस गर्मी में मैनपुरी वाले इनको सबक सिखाने का काम करेंगे।
दिल्ली लखनऊ वाले वोट मांगने आ रहे हैं मैनपुरी
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी पर निशाना चाहते हुए कहां की सुना है दिल्ली और लखनऊ वाले वोट मांगने मैनपुरी आ रहे हैं वह मैनपुरी वोट मांगने नहीं आ रहे हैं वह समाजवादियों ने मैनपुरी में किया विकास को देखने आ रहे हैं 10 साल केंद्र और 7 साल राज्य में कुल मिलाकर 10 साल की सरकार में सबसे ज्यादा न्याय अगर हुआ है तो किसानों के साथ हुआ है उनकी आय डॉग ने की बात कर रहे थे आज किसान आत्महत्या करने को मजबूर है तीन काले कानून इन्होंने किसानों के लिए लागू किए थे लेकिन किसान धरने पर बैठ गए बाद में मजबूरन को वापस करने पड़े
भारत माता की जय बोलने वालों ने फौजियों की नौकरी कर आधी
यह भारत माता की जय बोलने वाले लोग बहुत खतरनाक हैं फौजी की नौकरी को इन्होंने आधा कर दिया है जहां नेताजी ने फौजियों को सम्मान दिलाने का काम किया था उनकी डेड बॉडी सम्मान के साथ उनके घर भेजना के काम अगर किसी ने किया था तो वह समाजवादियों ने किया था नेताजी ने किया था।
वैक्सीन के माध्यम से हम आपकी जान लेना चाहते थे भाजपा वाले
कोरोना में हम तो बच गए क्योंकि हमने वैक्सीन नहीं लगवाई थी वैक्सीन के माध्यम से यह लोग हम लोगों हम और आपको खत्म करना चाहते थे आज वैक्सीन से कितने लोगों की मौतें हो रही हैं आप खुद ही देख रहे होंगे और जैसे ही मौतें शुरू हुई तो वैक्सीन का जो सर्टिफिकेट मिलता था सुना है उसे फोटो गायब कर दी है पहले फोटो लगवा रखी थी।
करहल वालों से मैनपुरी वालों से मेरा एक बार पुनः अनुरोध है आप लोग ऐतिहासिक मतों से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को जीता देना हम आपके सरकार में आते ही मदद करेंगे।