• Thu. Mar 13th, 2025

वाराणसी में अखिलेश यादव का बयान,बीजेपी पहले तय करे की कौन कौरव है और कौन पांडव

Report By : Shailendra singh Varanasi (up)

वाराणसी पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान देकर हलचल मचा दी हैं।सीएम योगी के सदन में दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है ।तो इनके पास संख्याबल सबसे ज्यादा है इसलिए कौन कौरव है कौन पांडव है ये पहले तय होना चाहिए। सीएम योगी के काशी मथुरा बयान पर बोले अखिलेश यादव ये कौन तय करेगा कौन पांडव है कौन कौरव है।

अखिलेश यादव ने कहा, कि हमारे लिए संविधान और कोर्ट सबसे बड़ी है। जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी दलों को तोड़ना जानती है। बीजेपी किसको कब लेना है वो जानती है। बीजेपी बेईमानी करना भी जानती है। किसके पास ईडी, आईटी भेजना है उनको पता है। अपराध बढ़ रहा है भ्रष्टाचार बढ़ रहा इसका जवाब बीजेपी के पास नही है। नौजवान मजबूर है इजराइल में नौकरी करने के लिए एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। वरुण गांधी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर बोले अखिलेश, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *