• Sun. Jan 25th, 2026

अक्षय कुमार कार हादसा: मुंबई पुलिस की कार्रवाई, मर्सिडीज चालक पर लापरवाही से ड्राइविंग का केस दर्ज

मुंबई में सोमवार रात अभिनेता Akshay Kumar के सुरक्षा काफिले से जुड़ी एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में एक ऑटो-रिक्शा और काफिले में शामिल कार के बीच टक्कर हुई, जिसके बाद कार पलट गई। मामले में मुंबई पुलिस ने तेज रफ्तार मर्सिडीज कार के चालक को हिरासत में ले लिया है।
जुहू पुलिस स्टेशन ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में दो कारों और एक ऑटो-रिक्शा की टक्कर हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। आरोपी की पहचान राधेश्याम राय के रूप में हुई है। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125(ए) और 125(बी) के तहत केस दर्ज किया गया है।
हादसे के बाद घटनास्थल के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें स्थानीय लोग और अधिकारी मिलकर मलबे में फंसे एक घायल व्यक्ति को बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं। ऑटो-रिक्शा चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। उसके भाई ने बताया कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात जुहू इलाके में तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पीछे से एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो पलट गया और अभिनेता अक्षय कुमार के काफिले में चल रही कार से जा भिड़ा। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और काफिले की कार भी पलट गई।
हालांकि, हादसे के वक्त अक्षय कुमार और उनकी पत्नी Twinkle Khanna उस कार में मौजूद नहीं थे। दोनों काफिले में आगे चल रही दूसरी कार में सवार थे, जिसे हल्की टक्कर जरूर लगी, लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)