• Sun. Feb 23rd, 2025

आलिया भट्ट ने बेटी राहा के साथ इंस्टा पर शेयर की तस्वीर ,फैंस और सेलिब्रेटी कर रहें है कमेंट…

Report By : ICN Network TANYA VERMA (Entertainment)
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के कुछ फोटोज शेयर किए। उनकी यह पोस्ट खास है क्योंकि इसके जरिए आलिया ने पहली बार बेटी राहा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर बेटी रहा के साथ फोटो शेयरकी है। इसके बाद से लगातार उसे पर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कमेंट देखे जा रहे हैं। आलिया के बेटी के साथ दुलार करते हुए फोटो को देखकर करण जौहर ने भी कमेंट किया है।

अंबानी फैमिली के फंक्शन में शामिल हुए कई स्टार्स आलिया और रणबीर हाल ही में बेटी राहा के साथ गुजरात के जामनगर में हुए अंबानी परिवार के तीन दिनी फैमिली फंक्शन में शामिल हुए थे। इस इवेंट में बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख-सलमान और आमिर खान तक शामिल हुए। इवेंट में रिहाना और एकॉन जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स से लेकर तीनों खानों ने एक साथ परफॉर्म किया। वर्कफ्रंट पर आलिया की अगली फिल्म ‘जिगरा’ है जिसे वो प्रोड्यूस भी कर रही हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *