• Mon. Aug 25th, 2025

दिल्ली: 2031 तक हटेंगी दिल्ली की सभी CNG बसें

केंद्र सरकार ने दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में इस्तेमाल हो रही DTC और क्लस्टर योजना के अंतर्गत संचालित 2,743 सीएनजी बसों को अगस्त 2031 तक क्रमिक रूप से हटाने का फैसला लिया है.

दिल्ली से डीटीसी सीएनजी बसें हटाई जाएंगी. केंद्र सरकार ने राज्यसभा में यह जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर सेवा के तहत 2,743 सीएनजी बसों का मौजूदा बेड़ा अगस्त 2031 तक चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा और अब केवल इलेक्ट्रिक बसें ही खरीदी जा रही हैं.

पुरानी डीज़ल और सीएनजी बसों को हटाने का मकसद प्रदूषण कम करना और दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को पर्यावरण अनुकूल बनाना है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए आवश्यक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर भी तेजी से काम चल रहा है. इसके लिए विभिन्न डिपो में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. दिल्ली में वर्तमान में इलेक्ट्रिक बसों सहित 5,691 बसें हैं, जबकि डीटीसी और निजी कंपनियों द्वारा आधे-आधे के अनुपात के आधार पर 11,000 बसें उपलब्ध कराई जानी हैं.

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *