Report By : ICN Network
नोएडा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए गए। दलित प्रेरणा स्थल पर हजारों लोग एकत्रित हुए, जहां शोभायात्रा अलग-अलग मार्गों से निकाली गई और जनसभा का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर बसपा के पूर्व सांसद और मेरठ के कॉर्डिनेटर श्यामप्रसाद खैरवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। अपने संबोधन में उन्होंने 2027 में बसपा की सरकार बनने का विश्वास व्यक्त किया और कहा कि गठबंधन को लेकर निर्णय बसपा सुप्रीमो मायावती लेंगी।
श्यामप्रसाद खैरवार ने आकाश आनंद पर भी टिप्पणी की और कहा कि आकाश आनंद हर चुनाव के मंच पर दिखाई देंगे, जिन्हें बहन मायावती ने पूर्व घटनाओं के बावजूद माफ कर दिया है। उन्होंने मायावती को सर्वसमाज की नेता बताया।
पूर्व सांसद खैरवार ने सपा और भाजपा पर भी कड़ी आलोचना की और कहा कि दोनों दल दलितों को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
वहीं, वक्फ बिल संशोधन पर भी उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि यह बिल मुसलमानों के हित में नहीं है, और बसपा हमेशा मुसलमानों के साथ खड़ी रहेगी।
समाजवादी पार्टी के सांसद राम जी सुमन पर भी श्यामप्रसाद खैरवार ने तंज कसा और कहा कि वे संसद में दलितों की आवाज नहीं उठाते, केवल विवादों की बात करते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत सेक्टर 95 दलित प्रेरणा स्थल के आसपास के रास्तों को डायवर्ट किया गया है और पुलिस की तैनाती की गई है।
इस कार्यक्रम में नोएडा के सेक्टर 95 में स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है।