• Tue. Mar 25th, 2025

अमिताभ ठाकुर ने 15 करोड़ के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे पर FIR न होने पर सवाल उठाया

Report By : ICN Network
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ के सिकंदरपुर इनायतअली क्षेत्र में लगभग 15 करोड़ रुपये के कब्रिस्तान की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में लखनऊ पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है

अपनी शिकायत में ठाकुर ने बताया कि सदर तहसील के थाना क्षेत्र गुडंबा में सिकंदरपुर इनायतअली में मेन रोड पर 14000 वर्ग फीट कब्रिस्तान की भूमि है। इस भूमि के कुछ हिस्से पर सत्ताधारी पार्टी से जुड़े भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है और बाकी हिस्से पर जबरन कब्जा किया जा रहा है

लक्ष्मीकांत सिंह, आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष, इस मुद्दे को लेकर पिछले दो महीनों से लखनऊ के नगर निगम, राजस्व और पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन सभी अधिकारियों ने तथ्यों से पूरी तरह अवगत होने के बावजूद भूमाफिया के दबाव में कोई ठोस कदम नहीं उठाया

लखनऊ नगर निगम के लेखपाल आनंद श्री ने शुक्रवार को इंस्पेक्टर गुडंबा को लिखित रूप से एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थनापत्र भेजा, लेकिन इंस्पेक्टर गुडंबा ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया

अमिताभ ठाकुर ने इसे गंभीर मामला बताते हुए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस सार्वजनिक भूमि को भूमाफिया से मुक्त कराना चाहिए

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *