• Wed. Jan 28th, 2026

अलीगढ़ में ममता बनर्जी के विरोध में AMU छात्रों ने किया प्रदर्शन,सरकार की बर्खास्तगी की मांग

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network Aligarh (UP)
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने पश्चिम बंगाल में दलित व आदिवासी महिलाओं के साथ हुई हिंसा के विरोध में डक पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला है। इस दौरान छात्रों ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने और दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

AMU में डक पॉइंट पर छात्र एकत्रित हुए। छात्रों ने पश्चिम बंगाल में दलित व आदिवासी महिलाओं के विरुद्ध हुई हिंसा व उत्पीड़न के विरोध में डक पॉइंट से लेकर बाबे सैयद गेट तक विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी प्रॉक्टर सौंप कर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। छात्र नेता आदित्य कुमार सिंह ने बताया पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में दलित व आदिवासी महिलाओं के साथ जो हिंसा हुई है और जो महिलाओं का उत्पीड़न किया गया है इसके विरोध में आज उन्होंने विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया है। छात्रों की मांग है कि तत्काल पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और घटना के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)