ग्रेटर नोएडा के एक सॉफ्टवेयर कंपनी में हादसा हो गया ,जहां पानी के टैंक को साफ करते समय तीन कर्मचारी डुबने और दम घुटने से बेहोश हो गए। आनन फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। तीनों व्यक्ति कोफोर्ज कंपनी में मेंटेनेंस विभाग में कार्य करते थे।
दरअसल, इकोटेक वन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोफोर्ज कंपनी है। कम्पनी के सीवेज ट्रीटमेंट को प्लांट पर कर्मचारी मोहित (22) निवासी दनकौर, हरिगोविंद (24) निवासी कानपुर देहात, अंकित (22) निवासी मथुरा की तैनाती थी।तीनों कर्मचारी कोफोर्ज कंपनी में मेंटेनेंस विभाग में कार्य करते थे। जिनकी ड्यूटी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर रहती है। तीनों व्यक्ति अपनी ड्यूटी पर आए थे। ड्यूटी के दौरान ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में पानी निकालने गए थे। उसी में पानी ज्यादा होने की वजह से तीनों डूबने लगे। जिसकी वजह से वह बेहोश हो गए। सूचना मिलते पुलिस की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो डूबने वालों को बाहर निकाला गया। बाहर निकालने के बाद इस उम्मीद में अस्पताल ले जाया गया था कि उनकी जिंदगी बचा ली जाए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत पानी में डूबने के बाद दम घुटने से हुई है।
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि तीनों व्यक्ति कोफोर्ज कंपनी में मेंटेनेंस विभाग में कार्य करते थे। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में पानी निकलने गए थे। उसी में पानी ज्यादा होने की वजह से तीनों डूबने लगे। मृतकों के परिजनों को इस पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है। थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। सॉफ्टवेयर कंपनी के खिलाफ लापरवाही बरतने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।