एलिवेटेड सड़क भले ही दिल्ली के अक्षरधाम से खेकड़ा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक बनी हुई है, मगर इस पर बीच में कई जगह वाहन उतर-चढ़ सकेंगे। मंडोला में पहला कट बनाया गया है, जिससे आसपास के गांवों के रहने वाले वाहन मालिकों को फायदा होगा। इसके अलावा लोनी व गीता कॉलोनी पर भी कट बनाए गए हैं। बागपत से चढ़ेंगे तो नहीं देना होगा टोल
इस एलिवेटेड सड़क पर बागपत से दिल्ली के बीच टोल बूथ नहीं लगाया गया है और वाहन चालकों को टोल फ्री सफर कराया जाएगा। यह जरूर है कि मवीकलां से आगे देहरादून के लिए कोई वाहन एक्सप्रेसवे पर जाएगा तो उस पर तुरंत ही टोल लग जाएगा। इस तरह एलिवेटेड सडक़ का सबसे ज्यादा फायदा बागपत से इस पर चढ़ने वाले वाहन चालकों को होगा। सुविधाओं से लैस सुपरफास्ट रूट
एक्सप्रेसवे पर चलते हुए आपातकालीन सेवाएं, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, एंबुलेंस, सुरक्षा पेट्रोलिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा हाईवे पर स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी लगाया गया है, जो वाहन गति, ट्रैफिक फ्लो और सुरक्षा पर लगातार नजर रखेगा। एलिवेटेड रोड खुलने के बाद इस पर आने जाने वाले लोग खुश हैं। खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से दिल्ली के अक्षरधाम तक एलिवेटेड सड़क पूरी तरह से आधुनिक बनाई गई है। सौर ऊर्जा से लाइटें जलेंगी तो हाईटेक कैमरे भी लगाए गए हैं। इस पर सौर ऊर्जा से लाइटें जलाई जाएंगी और इनमें भी ऑटो सिस्टम लगाया गया है जो दिन निकलते ही खुद बंद हो जाएंगी। इसके लिए एलिवेटेड सड़क के किनारों पर ऊपर व नीचे सोलर पैनल लगाए गए हैं।

