आपस में दो दुश्मन जिनकी ऐसी तस्वीर सामने आए कि वह एक दूसरे से प्यार कर रहे हो तो आपको देखकर हैरानी होगी। जो एक दूसरे को देखकर भागते हो और वही एक दूसरे के साथ अटखेलिया करता नजर आए तो ऐसी तस्वीरें कम ही नजर आती हैं। जी हां कानपुर में एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जहां कई बंदर एक कुत्ते के साथ खेल रहे हैं। कभी उसकी पीठ पर बैठ रहे हैं। कभी उसके बाल को सहला रहे हैं। तो उसी तरह से कुत्ता भी उनके साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है।
एक नन्हा बंदर तो बार-बार कुत्ते की पीठ पर चढ़कर बैठ रहा है और कुत्ता भी बार-बार बंदरों को खेल कर दौड़ा रहा है। आमतौर पर ऐसा सुना जाता है की कुत्ते को देखकर बंदर भाग जाते हैं। कुछ लोग तो बंदरों से परेशान होकर अपने घरों में कुत्ता पाल लेते हैं ,ताकि बंदर ना सके। लेकिन इस तवीर ने तो बिलकुल ही अलग तस्वीर सामने लाई है ।