Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स को मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में दोपहर 3 बजे बारात इकट्ठा होगी। सबसे पहले साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी। इसके बाद ‘मिलनी’ की रस्म होगी।’मिलनी’ की रस्म के बाद रात 8 बजे वरमाला होगी। वहीं लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म शुरू होंगी।
शादी की थीम बनारस के यशोगान पर रखी गई है। बनारस की परंपरा, धार्मिकता, संस्कृति, कला-शिल्प और व्यंजनों के जरिए इसे सेलिब्रेट किया जाएगा। स्टाइलिंग में भारतीयता के महत्व पर फोकस रहेगा।
तीन दिन तक चलने वाली शादी के सभी फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे। शादी में देश-विदेश से कई VVIP मेहमान शामिल होंगे।
मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद वाले फंक्शन में पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश के शीर्ष राजनेता पहुंच सकते हैं।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शादी में शामिल होंगे।सूत्रों की मानें तो शादी में शामिल होने के लिए देश के हर राज्य के मुख्यमंत्री को न्योता भेजा गया है जिनमें योगी आदित्यनाथ, एमके स्टालिन, एकनाथ शिंदे, एन चंद्रबाबू नायडू के नाम शामिल हैं।
पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी, ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर, आईओसी के वाइस प्रेसिडेंट जुआन एंटोनियो, फीफा प्रेसिडेंट जिआनी इन्फेंटिनो समेत कई विदेशी हस्तियां मौजूद रहेंगी।
बिजनेस वर्ल्ड से अडानी ग्रुप फाउंडर गौतम अडानी, HSBC ग्रुप चेयरमैन मार्क टकर, मॉर्गन स्टैनली एमडी माइकल ग्रिम्स, एडोब सीईओ शांतनु नारायण भी शिरकत कर सकते हैं।
यूनाइटेड किंगडम के पूर्व PM बोरिस जॉनसन, इंटरनेशनल मॉडल किम कार्दशियन और सैमसंग के CEO हैन जोंग-ही बीती रात शादी में शरीक होने मुंबई पहुंचे।
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां भी अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन का हिस्सा बनेंगी। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद फंक्शन में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, जान्हवी कपूर शामिल हो सकते है ।