Report By : ICN Network
लखनऊ के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अनंतनगर आवासीय योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत मोहान रोड पर 785 एकड़ भूमि पर एक आधुनिक आवासीय कॉलोनी विकसित की जाएगी। इस परियोजना में प्लॉटों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, जिससे विभिन्न आय वर्गों के लोग घर पाने के अपने सपने को साकार कर सकेंगे।
इस योजना के विकास पर लगभग 10,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें सभी आय वर्गों के लोगों के लिए प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना को आठ खंडों में विकसित किया जाएगा, जिसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शॉपिंग सेंटर, बारात घर और वेंडिंग जोन जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी।
आवेदन करने के इच्छुक लोग एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या टोल-फ्री नंबर 180018005000 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, लखनऊ विकास प्राधिकरण मोहनलालगंज क्षेत्र में वेलनेस सिटी और आईटी सिटी जैसी परियोजनाओं पर भी काम कर रहा है, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है।
एलडीए की ओर से श्रवण, आद्रा, अनुभूति, सोपान एन्क्लेव फेज-2, रश्मि लोक और मृगशिरा अपार्टमेंट जैसे प्रोजेक्ट्स में खाली फ्लैटों की बिक्री भी नए सिरे से शुरू की जाएगी। कुल 147.85 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के फ्लैटों की बिक्री की योजना बनाई गई है।
यह पूरी पहल लखनऊ की आवासीय जरूरतों को पूरा करने और नागरिकों को बेहतर जीवन सुविधा देने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी