• Mon. Feb 24th, 2025

बांदा में यमुना नदी में पुल ना बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने “पुल नहीं तो वोट नहीं” के लिखे लगाए पोस्टर…

Report By : Ranu Anwar Raza Banda (UP)
यमुना नदी में पुल न बनने से नाराज ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाया पोस्टर,पुल नही तो वोट नहीं,चुनाव बहिष्कार बात कही,ओलावृष्टि अति वर्षा से किसानों की हुई फसलें बर्बाद, मुआवजा न मिलने से परेशान किसान, 10 मार्च को पैलानी डेरा में महापंचायत का ऐलान होगा ।

बांदा में पुल ना बनने से नाराज ग्रामीणों ने सभी पंचायतों में लगाए पोस्टर करीब ढाई लाख की आबादी होने के बावजूद भी पुल निर्माण नहीं हो पा रहा 10 मार्च को पैलानी डेरा में प्रस्तावित महापंचायत के संबंध में पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले ने बताया की जिला प्रशासन गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है। अगर किसानों की समस्याओं और क्षेत्रीय समस्याओं को उठाना गुनाह है तो मैं ये गुनाह हरदम करता रहूंगा।अगर मेरी गिरफ्तारी जिला प्रशासन करता है तो ये लड़ाई मेरी ही नहीं आप सबकी भी हैं,10 मार्च को पैलानी डेरा की महापंचायत में अधिक से अधिक लोग पहुंचे।क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह नष्ट है ! । इस प्राकृतिक आपदा की वजह से किसानों की पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर गया।किसान पूरी तरह से निराश है मटर, मसूर,सरसों,गेहूं,जौ, चना समेत सभी फसलें मौसम की मार से नष्ट हो गईं। मेरी सरकार से मांग है कि पीड़ित किसानों को हुए नुकसान का तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए, 12 मार्च के पहले किसानों के खाते में पैसा डाले सरकार क्योंकि 12, मार्च से अचार सहिंता लागू है ,किसान भाइयों को उनका हक़ मिलना चाहिए।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *