Report By : ICN Network
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों से प्रभावित होकर अनिल शर्मा ने भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया। लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे अनिल शर्मा अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं।
अनिल शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैं देश के किसानों के लिए काम करना चाहता हूं। उनके मुद्दों को सरकारों के सामने उठाना मेरा प्रमुख उद्देश्य है।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे समाजसेवी बनकर गरीबों और दबे-कुचले वर्गों के लिए आवाज उठाना चाहते हैं।
नोएडा सेक्टर 29 स्थित मीडिया क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल शर्मा ने भाजपा में अपनी नई भूमिका के बारे में जानकारी दी।