ग्रेटर नोएडा जिला कलेक्ट्रेट पर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. भारी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर डीएम ऑफिस पहुंचे. नोएडा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से ये किसान नाराज हैं. प्राधिकरण आश्वासन देता रहता है लेकिन समस्या का समाधान नहीं करता है. हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद मार्केट को अवैध बताकर तोड़ दिया गया.
किसानों का कहना है कि प्राधिकरण ने तानाशाही दिखाते हुए हाई कोर्ट से स्टे होने के बावजूद भी शहदरा गांव सेक्टर 142 में मार्केट को अवैध बताकर कर तोड़ा था. 20 दिन में किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए प्राधिकरण ने आश्वासन दिया था. लेकिन डेढ़ साल बीत चुके हैं समस्या का समाधान नहीं हुआ. प्राधिकरण आश्वासन देता रहता है, लेकिन समाधान नहीं होता है.