दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हेल्थ इन्फार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (हिम्स) की शुरुआत की है। इस तकनीक से मरीज घर बैठे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट और एंबुलेंस जैसी सुविधाएं पा सकेंगे। 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और आठ जन औषधि केंद्र भी खोले गए हैं जहां सस्ती दवाएं मिलेंगी।
दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया अध्याय जुड़ गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हेल्थ इन्फार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (हिम्स) की शुरुआत कर दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों को डिजिटल युग में ला दिया है।
इस अत्याधुनिक तकनीक के जरिए मरीज अब घर बैठे डाक्टर से अप्पाइंटमेंट, टेस्ट बुकिंग और एम्बुलेंस जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही सीएम ने 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और आठ जन औषधि केंद्रों का डिजिटल उद्घाटन कर दिल्लीवासियों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का तोहफा दिया।
क्या है ?
हिम्सहिम्स के तहत मरीजों को अब अस्पतालों में लंबी कतारों और कागजी कार्रवाई से छुटकारा मिलेगा। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, हिम्स के जरिए मरीज का पूरा मेडिकल इतिहास एक हेल्थ कार्ड के जरिए डॉक्टर के सामने होगा। दवाओं, टेस्ट और इलाज का ब्योरा एक क्लिक में उपलब्ध होगा।” इससे न केवल मरीजों का समय बचेगा, बल्कि अस्पतालों में भीड़ और गलत रिकार्ड की समस्या भी खत्म होगी।