मंगलवार को यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह से कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों कंपनियां करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश करेंगीं। नोएडा एयरपोर्ट के पास अपनी फैैक्ट्री लगाने की इच्छुक दोनों कंपनियां हैं। इन कंपनियों में टोयोटा समूह की भी एक कंपनी शामिल है। यह कंपनी कारों के सीट कवर के अलावा इंटीरियर के दूसरे सामान बनाती हैं। इसने भारत की एक कंपनी के साथ साझेदारी इस प्रोेजेक्ट के लिए की है। दूसरी कंपनी मेइरा कॉर्पोरेशन, ट्रैक्टर कंपनी एस्कॉर्ट कुबोटा के लिए नट, बोल्ट बनाएगी। एस्कॉर्ट कुबोटा भी यमुना सिटी में ही अपना प्लांट लगा रही है। इन कंपनियों को सेक्टर-8 में जमीन दी जा सकती है।
ग्रेटर नोएडा: नट-बोल्ट के अलावा दूसरे जरूरी उपकरण यमुना सिटी में जापान की दो कंपनियां बनाएंगीं
मंगलवार को यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह से कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों कंपनियां करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश करेंगीं। नोएडा एयरपोर्ट के पास अपनी फैैक्ट्री लगाने की इच्छुक दोनों कंपनियां हैं। इन कंपनियों में टोयोटा समूह की भी एक कंपनी शामिल है। यह कंपनी कारों के सीट कवर के अलावा इंटीरियर के दूसरे सामान बनाती हैं। इसने भारत की एक कंपनी के साथ साझेदारी इस प्रोेजेक्ट के लिए की है। दूसरी कंपनी मेइरा कॉर्पोरेशन, ट्रैक्टर कंपनी एस्कॉर्ट कुबोटा के लिए नट, बोल्ट बनाएगी। एस्कॉर्ट कुबोटा भी यमुना सिटी में ही अपना प्लांट लगा रही है। इन कंपनियों को सेक्टर-8 में जमीन दी जा सकती है।

