• Mon. Jul 28th, 2025

शुरू हुए उत्तर प्रदेश एलटी ग्रेड टीचर पदों पर आवेदन

उत्तर प्रदेश एलटी ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये कुल 7666 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड टीचर भर्ती (UP LT Grade Teacher recruitment 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 जुलाई से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार टीचर बनने का सपना देख रहे हैं वेर सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

इन डेट्स में फॉर्म में किया जा सकेगा सुधार

आवेदन पत्र भरने में कई बार गलती हो जाती है, इसी स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया है। फॉर्म में त्रुटि होने पर 4 सितंबर 2025 तक उसमें सुधार किया जा सकेगा।

कैसे करें आवेदन

भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment Dashboard में भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।इसके बाद आपको ASSISTANT TEACHER (TRAINED GRADUATE GRADE) EXAMINATION के आगे अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।इसके बाद मांगी गई डिटेल भरकर आपको आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।अंत में निर्धारित शुल्क भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 125 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी एवं एसटी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 65 रुपये वहीं पीएच वर्ग के लिए शुल्क केवल 25 रुपये तय किया गया है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *