प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए कुल 8050 सोलर वाटर पंप लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक 3 एचपी से 10 एचपी क्षमता वाले सोलर वाटर पंपों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर सिंह ने बताया कि बताया कि विभाग द्वारा प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है। जिन किसानों द्वारा पूर्व में आवेदन किया गया था और जो अपने मौजूदा सोलर पंप की प्रकार अथवा क्षमता बदलना चाहते हैं, वे नई उपलब्ध 12 श्रेणियों में से किसी भी सोलर पंप के लिए अपनी फैमिली आईडी का उपयोग करते हुए नया आवेदन कर सकते हैं।